नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UET) और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (PET) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. संबंधित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
BHU एडमिट कार्ड 2021 एग्जाम सेंटर ले जाना अनिवार्यBHU एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा के दिन के लिए बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसमें परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे वेन्यू, टाइम, गाइडलाइन्स आदि होंगी.UET, PET परीक्षा 28 से 30 सितंबर, 2021 और 1 अक्टूबर, 3 और 4 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सभी दिनों में परीक्षा हॉल में अपने एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बीएचयू UET, PET एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, लिंक 'एडमिट कार्ड-BHU UET 2021' या 'एडमिट कार्ड-BHU PET 2021' सर्च करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
- संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- एक लॉगिन पेज फिर से खुल जाएगा.
- अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें.
- सफल लॉगिन के बाद, BHU एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
UET, PET परीक्षा के बारे में जानें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूईटी, पीईटी परीक्षा आयोजित करता है. इनका संचालन और प्रबंधन विश्वविद्यालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है. ये परीक्षाएं सीबीटी मोड और पेन और पेपर मोड दोनों में आयोजित की जाती हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab Police Constable Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
Rajasthan BSTC Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI