Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBHU entrance exam: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय यूजी पीजी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित, जानें बीएचयू परीक्षा तिथि (नई)
एबीपी न्यूज़ | 06 May 2020 01:41 PM (IST)
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक और परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
BHU PG UG entrance exam 2020: लॉकडाउन और कोरोना वायरस के मद्देनजर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं (UET/PET) को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षाएं 18 से 29 मई के बीच होने के लिए प्रस्तावित थी. देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई 2020 तक बढ़ाने के फैसले के बाद स्थगन संबंधी यह निर्णय लिया गया. इसकी अधिसूचना बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई है. आपको स्मरण करादें कि इससे पहले ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से 10 मई के मध्य आयोजित की जानी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. बीएचयू प्रवेश परीक्षा की नई तिथियाँ लॉकडाउन खत्म होने के बाद घोषित की जायेंगी. नोटिस में सभी स्टूडेंट्स को नई परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर बेसिस पर देखते रहने की सलाह दी गई है. विदित है कि कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण को रोकने के लिए 23 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है. हालाँकि बीएचयू ने प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन के समय कोई समय सारणी जारी नहीं की थी, परन्तु आवेदन फॉर्म भरते समय एक अनुमानित तिथि की जानकरी अवश्य दी गई थी. परन्तु वर्त्तमान परिस्थितयों में प्रस्तावित तिथियों पर परीक्षाओं को आयोजित करा पाना संभव नहीं था. इस लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉकडाउन में परीक्षार्थियों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ज्ञातव्य है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ग्रेजुएट के 25 और पोस्ट ग्रेजुएट के 131 कोर्सेस में एडमिशन के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 में 30 जनवरी से 12 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए थे. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर से करीब सवा पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 से 29 मई तक देश के 202 शहरों में प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लेते हुए टाइम टेबल जारी कर दिया था. परन्तु लॉकडाउन के कारण पहले 26 अप्रैल से 10 मई तक होने वाली परीक्षा को इसके बाद 18 मई से 29 मई तक होने वाली परीक्षा को रद्द करनी पड़ी.