BHU PG Admission Registration Window Re-Opens: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली थी. वे कैंडिडेट्स जो पिछली बार इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए वे अब आवेदन कर दें. फिर से मिले इस मौके के तहत अब पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2023 तक किया जा सकता है. जैसा कि आप देख सकते हैं बहुत समय नहीं बाकी है और इससे पहले की विंडो बंद हो जाए फॉर्म भर दें.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhuonline.in. वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले बीएचयू के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए फॉर्म नहीं भरा वे अब भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • बीएचयू पीजी कोर्सेस में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bhuonline.in पर.

  • यहां Registration Link नाम का कॉलम तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (PET) सेक्शन ढूंढ़ें और उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर दिए सभी जरूरी निर्देश पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें.

  • निर्देश पढ़ने के बाद सावधानी से फॉर्म भरें.

  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अपने डिटेल्स को एक बार फिर से चेक कर लें.

  • अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अंत में इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज सेव कर लें और इसका प्रिंट भी निकाल लें.

  • सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

  • ये भी जान लें कि हो सकता है आपको डॉक्यूमेंट्स सबमिट करते समय सीयूईटी पीजी स्कोर न सबमिट करना पड़े क्योंकि यूनिवर्सिटी सीधे एनटीए की वेबसाइट से आपका स्कोर ले लेती है. 


यह भी पढ़ें: इंडियन एयरफोर्स में निकली हजारों पद पर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI