Bihar NEET PG 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने नीट पीजी परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. राज्य के सरकारी, निजी मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डीएनबी (डिग्री और डिप्लोमा) कोर्स समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार NEET PG मेरिट सूची के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
 
बिहार एनईईटी पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर को शुरू हुए थे इनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर है. साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तारीख भी 26 सितंबर ही है. आवेदन पत्र में किसी भी गलती को 27 सितंबर तक ऑनलाइन फार्म को एडिट करके दूर किया जा सकता है.


प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम हैं:


एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा (पीजीडी) / डीएनबी (डिग्री और डिप्लोमा) कोर्स


(सरकारी कॉलेज)



  1. पटना मेडिकल कॉलेज, पटना,

  2. दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा,

  3. नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना,

  4. ए एन एम। मेडिकल कॉलेज, गया,

  5. जे.एल.एन.एम.सी., भागलपुर,

  6. एसकेएमसी, मुजफ्फरपुर,

  7. आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज, पटना,

  8. बी.एम.आई.एम.एस., पावापुरी और

  9. जीएमसी, बेतिया


एमडी / एमएस / पीजी डिग्री कोर्स
 
(निजी मेडिकल कॉलेज)



  1. केएमसी, कटिहार,

  2. नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सासाराम,

  3. एम जी एम एम सी, किशनगंज


सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग फीस 2200 रुपये है. काउंसलिंग की तारीख बाद में जारी की जाएगी.


Bihar NEET PG 2022: कैसे करें बिहार नीट 2022 के लिए आवेदन 



  • आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं

  • 'Online admission portal for PGMAC- 2022' लिंक पर क्लिक करें

  • अपने NEET PG आवेदन संख्या, पासवर्ड, सुरक्षा पिन भरें

  • जरूरी जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें

  • अपना आवेदन जमा करें और पेमेंट करें.

  • एक बार पेमेंट हो जाने के बाद, आवेदन पत्र डाउनलोड करें


ये भी पढ़ें-


World Best School Prize: दुनिया के सबसे अच्छे स्कूलों में शामिल हुआ पुणे का ये स्कूल, मिलेंगे 40 लाख रुपये


IIT Mandi skill development courses: हिमाचली युवाओं को स्किल डवलपमेंट सिखाएगा IIT Mandi, 5 नए कोर्स शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI