Best BA Course To Earn Money: पढ़ाई किसी भी विषय से की जाए, इसके बहुत से उद्देश्यों में से एक होता है अच्छी और जल्दी कमाई. हर कोई ऐसा कोर्स या विषय चुनना चाहता है जिसके बाद जॉब के बढ़िया ऑप्शन मिलें और जल्दी से जल्दी अच्छी कमाई शुरू हो सके. 12वीं के बाद किए जाने वाले बहुत से कोर्स में से एक है बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स. यूं तो इसे काफी कॉमन माना जाता है लेकिन कुछ खास विषयों से किया गया बीए आपको अच्छी नौकरी दिला सकता है.

ये हैं बीए के लिए विषयों की टॉप च्वॉइस

बीए और बीए ऑनर्स दो विकल्प हैं आप जिनमें से चुनाव कर सकते हैं. बीए ऑनर्स में किसी खास विषय में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है जबकि बीए में सभी विषयों को एक साथ पढ़ना होता है. जानते हैं बीए के लिए टॉप विषय की च्वॉइस कौन सी हैं.

बीए इंग्लिश

बीए सोशियोलॉजी

बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन

बीए फिलॉसफी

बीए साइकोलॉजी

बीए हिस्ट्री

बीए पॉलिटिकल साइंस

बीए फिजिकल एजुकेशन

बीए सोशल वर्क

बीए एनवायरमेंटल साइंसेस

बीए फाइन आर्ट्स

बीए आर्कियोलॉजी

बीए एंथ्रोपोलॉजी

बीए लैंग्वेज कोर्स

बीए मीडिया स्टडीज

बीए रिलीजियस स्टडीज

बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

बीए लॉ

बीए स्टैटिस्टिक्स

बीए फंक्शनल इंग्लिश

ये तो थी मोटी लिस्ट जिनसे बीए करके आप बढ़िया करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. इनमें भी अगर स्पेशलाइजेशन की बात करें तो कुछ खास विषयों में की गई पढ़ाई आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

इन एरिया में स्पेशलाइजेशन आ सकता है काम

बीए इंग्लिश – वर्ल्ड लिटरेचर, यूरोपियन क्लासिक लिटरेचर, ब्रिटिश लिटरेचर, इंग्लिश पोएट्री, पोस्टकोलोनियल लिटरेचर, पोस्ट वर्ल्ड वॉर II, नाइंटींथ सेंचुरी यूरोपियन रिएलिज्म, इंग्लिश ड्रामा: एलिजाबेथ टू विक्टोरियन.

बीए इकोनॉमिक्स – इंट्रोडक्ट्री माइक्रोइकोनॉमिक्स, इंट्रोडक्ट्री मैक्रोइकोनॉमिक्स, मैथेमेटिकल मैथ्ड्स फॉर इकोनॉमिक्स, डेवलेपमेंट इकोनॉमिक्स कुछ एरिया हैं जिनमें स्पेशनलाइजेशन किया जा सकता है.

बीए साइकोलॉजी – डेवलेपमेंट साइकोलॉजी, एजुकेशनल साइकोलॉजी, सोशल साइकोलॉजी, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, एनवायरमेंटल साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, फॉरेंसिक साइकोलॉजी जैसे विषयों में स्पेशलाइजेशन आपको बढ़िया जॉब दिला सकता है.

इन क्षेत्रों में कोर्स करने के बाद आप शुरुआत में साल के 4 से 5 लाख तक की नौकरी पा सकते हैं जो बाद में साल के 7 से 8 लाख रुपये तक में आसानी से पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ें: मर्चेंट नेवी में अफसर बनने के लिए क्या पढ़ाई करनी होगी? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI