Assam Rifles GD Recruitment Rally 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए यह सुनहरा मौका है. इसके लिए असम राइफल्स ने राइफलमैन जनरल ड्यूटी, हवलदार क्लर्क, वारंट अधिकारी रेडियो मैकेनिक, हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन, राइफलमैन आर्मरर, राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट, राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों (Assam Rifles GD Recruitment Rally 2022) के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे Assam Rifle की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 12 मार्च है. कुल 152 पदों पर भर्तियां की जा रही है. 

महत्वपूर्ण तिथिआवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च 2022

रिक्ति विवरणराइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) – 94हवलदार क्लर्क – 04वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक – 04हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन – 37राइफलमैन आर्मरर – 02राइफलमैन प्रयोगशाला सहायक – 01राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट – 05राइफलमैन धोबी – 04राइफलमैन अया – 01

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाइन विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ पदों पर ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए.

यह होगी सिलेक्शन की प्रक्रियाअसम राइफल्स के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड (कौशल) टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

योजनाबद्ध तरीका आपको दिलाएगा UPSC परीक्षा में सफलता, जानें IAS प्रथम से कुछ Tips


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI