Assam Police Recruitment 2018: असम पुलिस ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन जेल वार्डर की 135 खाली पोस्ट की भर्ती के लिए है. इस नौकरी के लिए पे स्केल 14 हजार से 49 हजार रुपये रखा गया है.

योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट assampolice.gov.in पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 मई, 2018 है.

ऑफिशियल नॉटिफिकेशन : http://assampolice.gov.in/pdf/recruitment/07042018/advertisement-jail.pdf

एप्लिकेशन अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक : http://103.8.249.212/aprect18/jailwarder18/

इस नौकरी के लिए रिटेन एग्जाम के साथ फिजिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. दोनों टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड www.assampolice.gov.in. पर जारी किए जाएंगे.

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट को नौकरी के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. अगर कोई कैंडिडेट नौकरी के लिए फिजिकली फीट नहीं पाया जाता है तो उसे सिलेक्ट नहीं किया जाएगा.

कैंडिडेट्स को 6 मिनट 20 सेकेंड में 1600 मीटर की रेस क्लियर करनी होगी. महिलाओं के लिए 1200 मीटर की रेस रखी गई है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI