Arunachal Pradesh Police Recruitment 2018: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नौकरियां अरुणाचल प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग में हैं. कोई भी योग्य और रुचि रखने वाला भारतीय नागरिक इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है. ये नौकरी पुलिस में हेड कांस्टेबल की पोस्ट के लिए है. एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 मई 2018 है.


इस नौकरी के लिए एप्लिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट http://arunpol.gov.in/ पर अप्लाई किया जा सकता है.


आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 24 साल


एप्लिकेशन फीस: जनरल कैंडिडेट्स- 40 रुपये
APST कैंडिडेट्स- 10 रुपये


योग्यता: हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम)- 10वीं पास
हेड कांस्टेबल (R/T)- 12वीं पास


एप्लिकेशन फॉर्म नीचे दिए गए पते पर भी भेजे जा सकते हैं: Asstt Inspector General of Police (E),
PHQ, Itanagar,
PO Itanagar
Pin: 791113
Arunachal Pradesh


एप्लिकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी भेजनी होंगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI