Indian student in Australia: भारत में बहुत सारे बच्चों का सपना होता है कि विदेश जाकर पढ़ाई करें, इसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं और तमाम टेस्ट पास करते हैं. ऐसे में अगर आपका मन भी ऑस्ट्रेलिया में जाकर पढ़ने का है तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. इसकी जानकारी गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संसद में दी.

कितना बढ़ा शुल्क 

इसको लेकर पूछे गए सवाल पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लिखित जानकारी साझा किया. इस सवाल में उनसे यह पूछा गया था कि क्या सच में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले ही  अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा शुल्क को दो गुना बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि  1 जुलाई 2024 से ऑस्ट्रेलिया सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा शुल्क को बढ़ाकर  710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से बढ़ाकर 1,600 डॉलर कर दिया है. दूसरा सवाल यह था कि क्या इस शुल्क को कम करने के लिए भारत सरकार की तरफ से ऑस्ट्रेलिया से संपर्क किया है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने इस पूरे मामले को रखा गया है.

उन्होंने कहा कि इस फीस बढ़ोत्तरी से भारत के काफी छात्र प्रभावित होंगे जो ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ने का सपना देख रहे हैं. भारत के काफी छात्र ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ते हैं और भारत सरकार की तरफ से लगातार उनके हित में आवाज उठाई जाती है जो आगे भी जारी रखा जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में कितने भारतीय छात्र 

ऑस्ट्रेलिया सरकार की शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2024 में ऑस्ट्रेलिया में 130,000 भारतीय छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों के मामले में भारतीय छात्रों का नम्बर दूसरे स्थान पर आता है.ये छात्र उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में दाखिल हैं.

ये भी पढ़ें- एम्स में मिलेगी बढ़िया सैलरी वाली जॉब, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI