AP ECET 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Andhra Pradesh Engineering Common Entrance Test , AP ECET) 2022 का परिणाम आज यानी 10 अगस्त को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना AP ECET 2022 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने AP ECET हॉल टिकट की आवश्यकता होगी.  नंबर और अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करके अपने ईसीईटी रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेगा. ईसीईटी का परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित हुई थी, उम्मीदवारों को 26 जुलाई तक आंसर की पर आपत्ति जताने का विकल्प मिला था. आंध्र प्रदेश के सभी कॉलेजों में पाठ्यक्रमों में अंतिम प्रवेश को संभालने के लिए AP ECET काउंसलिंग (Counseling 2022) का उपयोग किया जाएगा. 

एपी ईसीईटी (AP ECET) 2022 परिणाम यहां से करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जाएं. 
  •  होमपेज पर एपी ईसीईटी परिणाम 2022 लिंक उपलब्ध होगा, उस क्लिक पर करें.
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या और हॉल टिकट नंबर दर्ज करें. 
  • अब आपके सामने एपी ईसीईटी परिणाम नजर आएगा.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें. 

जानें अन्य डिटेल्स आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के लिए, AP ECET 2022 परीक्षा काकीनाडा (APSCHE) में जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासित की गई थी. ईसीईटी,AP ECET 2022 परीक्षा के चुने हुए प्रतिभागी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ बीएससी गणित में दूसरे वर्ष के इंजीनियरिंग और फार्मेसी कार्यक्रमों में नामांकन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

UPSSSC ANM Result 2022: यूपी फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UP Bumper Jobs: उत्तर प्रदेश में मुख्य सेविका पदों पर चल रही है भर्ती, 2693 पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI