आन्ध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट आतंकवादी संगठनों से सम्बंध रखने वाले एक व्यक्ति ने हैक कर ली. यूनिवर्सिटी की अथॉरिटी को सोमवार रात को वेबसाइट के हैक होने की जानकारी मिली और कुछ ही घंटों में इसे ठीक कर लिया गया. हालांकि वेबसाइट को ओपन करने पर वह सही से काम नहीं कर रही है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के हैकर मुहम्मद बिलाल ने आंध्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट andhrauniversity.edu.in. को हैक किया. बिलाल पर पहले भी भारत सरकार की कई वेबसाइट हैक करने का आरोप है.


यह पहला मौका नहीं है जब आंध्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने की बात सामने आई है. इससे पहले पाकिस्तान के साइबर एक्सपर्ट्स ने 5 अप्रैल 2014 को आंध्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक किया था. 4 अगस्त 2016 को आंध्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को सिटी पुलिस की वेबसाइट के साथ पाकिस्तान की साइबर एक्सपर्ट टीम ने हैक कर लिया था.


आंध्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बताया है कि वह वेबसाइट से जुड़ी हुई दिक्कतों को ठीक करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी थी. लेकिन पुलिस ने वेबसाइट हैक होने की शिकायत मिलने से इंकार किया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI