आंध्र प्रदेश सरकार ने नौ प्रमुख राज्य विश्वविद्यालयों के लिए नए वाइस चांसलर की नियुक्ति की घोषणा की है. इनमें कई नामी विश्वविद्यालय शामिल हैं. आइए जानते हैं किस प्रोफेसर की यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी दी गई है.
आंध्र विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर के रूप में प्रो. जीपी राजशेखर की नियुक्ति की गई है, जो आईआईटी-खड़गपुर के गणित विभाग से संबंधित हैं. प्रो. राजशेखर की नियुक्ति को आंध्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और एजुकेशन स्ट्रक्चर में सुधार की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है. विश्वविद्यालय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता इस तथ्य से साफ झलकती है कि आंध्र विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई अन्य संस्थान से वाइस चांसलर नियुक्त हुआ है.
रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के रूप में प्रो. राजशेखर की नियुक्ति इसलिए भी काफी अहम हो जाती है क्योंकि पिछले दो दशकों में ये पहली बार हुआ है जब विश्वविद्यालय ने किसी बाहरी संस्थान से वाइस चांसलर नियुक्त किया है. सरकार विश्वविद्यालय के स्ट्रक्चर और नाम में सुधार करने के लिए काम कर रही है. विशेष तौर पर जब विश्वविद्यालय वित्तीय संकट, अवसंरचना की कमी और फैकल्टी की कमी जैसे चुनौतियों से जूझ रहा है.
कैसा रहा करियर?
प्रो. राजशेखर ने अपनी शिक्षा की शुरुआत विशाखापत्तनम में की थी और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से एमएससी, एमफिल और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 1997 में हैदराबाद विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में की थी और 2002 में आईआईटी-खड़गपुर में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला. वे 2011 में प्रोफेसर के रूप में पदोन्नत हुए थे और वर्तमान में HAG स्केल प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं.
ये भी बनाए गए वीसी
इसके अलावा अन्य विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर के रूप में प्रो. प्रसन्ना श्री (आदिकवि नन्नाय विश्वविद्यालय), प्रो. के रामजी (कृष्ण विश्वविद्यालय), प्रो. वी उमा (श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय), प्रो. एच सुधर्शन राव (जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय), डॉ. वेंकट बसावा राव (रेयालसेमा विश्वविद्यालय), प्रो. आलम श्रीनिवास राव (विक्रमसिंहपुरी विश्वविद्यालय), प्रो. पी प्रकाश बाबू (योगी वेमना विश्वविद्यालय) और प्रो. सीएसआरके प्रसाद (जेएनटीयू-काकीनाडा) का चयन हुआ है.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI