Andhra Pradesh CETs 2020: 3 मई तक लॉकडाउन एक्सटेंशन को देखते हुए और आंध्र प्रदेश राज्य में विभिन्न कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) में उपस्थित होने वाले परीक्षाथियों की सुविधा के लिए, आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है. सभी प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 7 मई तक बढ़ा दिया है. सभी सीईटी के लिए अब परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क के 7 मई तक आवेदन कर सकेंगें. परिषद के विशेष अधिकारी (सीईटी) एम सुधीर रेड्डी ने कहा कि छात्र सभी सीईटी के लिए 7 मई को या उससे पहले बिना विलंब शुल्क के आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं तथा अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इन प्रवेश परीक्षाओं में जिनकी आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है वे निम्नलिखित प्रकार से हैं.
- आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर मेडिसिन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET),
- आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APECET)
- आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APICET)
- आंध्र प्रदेश पोस्ट-ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APPGECET)
- आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट टेस्ट (APLAWCET)
- आंध्र प्रदेश एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APEdCET)
- आंध्र प्रदेश फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (APPECET).
इसके साथ इन परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तिथियों को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी आंध्र प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं वे अपने ऑनलाइन फॉर्म को 7 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI