Allahabad HC Exam Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में ड्राइवर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह उम्मीदवार आधिकारिक साइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


इलाहाबाद हाई कोर्ट चालक, ग्रेड 4 की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. इस एग्जाम का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों / जिलों में आयोजित की जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह ईमेल: allhcre@nta.ac.in पर अपनी परेशानी लिख कर मेल कर सकते हैं. ये अभियान इलाहाबाद हाई कोर्ट में ड्राइवर के  1186 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड उन्हें डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय तक पहुंच जाएं. तय समय के बाद उम्मीदवारों परीक्षा हाल में एंट्री नहीं मिलेगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट जानकारी के लिए वह आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.


इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक साइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध इलाहाबाद हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


इस डायरेक्ट की लिंक की मदद से करें डाउनलोड


यह भी पढ़ें-


​UPSC Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, UPSC ने जारी किए सिविल सर्विस मेंस परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI