AIBE 2022 Registration Begins: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एआईबीई एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – allindiabarexamination.com. आवेदन के लिए एप्लीकेशन विंडो आज शाम को पांच बजे से एक्टिव होगी. इसके बाद फॉर्म भरा जा सकता है.


हाइब्रिड मोड में हो सकता है एग्जाम


इस बारे में अभी पक्की जानकारी नहीं है पर ऐसा अनुमा है कि परीक्षा पेन-पेपर और कंप्यूटर दोनों मोड में आयोजित की जा सकती है. एग्जाम के लिए तारीख तय हुई है 05 फरवरी 2023. बीसीआई इस बारे में जल्द ही चीजें साफ कर सकता है कि एग्जाम किस मोड में आयोजित होगा.


इस तारीख तक कर दें अप्लाई


17वें एआईबीई एग्जाम के लिए एप्लीकेशन विंडो 16 जनवरी 2023 तक खुली रहेगी. यानी कैंडिडेट्स इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने बीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का एलएबी प्रोग्राम या पांच साल का एलएलबी कोर्स किया है, वे 17 वें एआईबीई एग्जाम के लिए आवेदन करने के योग्य हैं.


ये है एडमिट कार्ड वैरीफिकेशन शुरू होने की डेट


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एआईबीई 17 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वैरीफिकेशन 21 जनवरी से शुरू होगा और कैंडिडेट प्रवेश-पत्र में सुधार के लिए प्रार्थना-पत्र 25 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते हैं.


कब से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड


परीक्षा के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक 30 जनवरी से 03 फरवरी 2023 के बीच एक्टिवेट किया जाएगा. एग्जाम देशभर के पचास शहरों में 150 केंद्रों पर आयोजित होगा. बता दें कि बीसीआई इस परीक्षा का आयोजन लॉ ग्रेजुएट्स के लिए करता है ताकि वे इंडिया के कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकें. जो कैंडिडेट ये परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें सीओपी सर्टिफिकेट मिलता है जिसके बाद वे लॉ प्रैक्टिस कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: AILET 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI