Aligarh Muslim University Plus 2 Results 2024 Released: AMU सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की इफा इरशाद और विदाद जमील ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पार्ट टू यानी 12वीं में टॉप किया है. एएमयू ने 15 मई को सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा पार्ट टू का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, इफा इरशाद और विदाद जमील ने 500 में से 484 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है.


एक ही स्कूल के टॉपर


इसी स्कूल की जुनैरा खान 483 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि यहीं की मरियम अहमद और सिमरा खान 482 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे स्थान पर रहीं. इनके बाद आमना शमीम रहीं जिन्होंने 481 अंक हासिल किए. ये सभी छात्र साइंस स्ट्रीम की मेरिट सूची में भी आगे रहीं.


सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 के लिए कुल 2886 छात्र उपस्थित हुए थे. छात्रों का पास प्रतिशत 94.07 रहा है.


यहां से चेक करें रिजल्ट


सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा भाग- द्वितीय (क्लास 12) 2024 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://results.amucontrollerexams.com/oeps पर अपलोड कर दिया गया है.


आर्ट्स के टॉपर


ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में उमरा फातमा (478 अंक), अर्शी (477 अंक), दिशा शर्मा (473 अंक), शताक्षी उपाध्याय (473 अंक) और नाजिया नजीर (471 अंक) ने सफलता हासिल की.


कॉमर्स स्ट्रीम में ताबिश मसूद (477 अंक), अनिकेत मिश्रा (470 अंक) और हिरा बानो (468 अंक) हासिल कर सूची में शीर्ष पर रहे.


क्या कहती हैं, एएमयू की वीसी नईमा खातून


एएमयू कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत करने और जीवन में सफल होने की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.


उन्होंने सफल छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई भी दी.


कुछ छात्र कर रहे हैं नतीजों का विरोध


अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्लस टू एग्जाम का परिणाम आने के बाद छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सैकड़ो की तादाद में छात्र इकठ्ठा होकर एएमयू के बाबे सैयद गेट पहुंच गए. गेट पर बैठकर छात्रों के द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए लापरवाही के जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है.


क्या कहना है छात्रों का


छात्रों का कहना है कि दर्जनों छात्रों को पासिंग मार्क्स देकर सिर्फ खानापूर्ति की गई है जबकि बहुत से छात्र एन्ट्रेंस एग्जाम देकर पास होने के बाद अगली कक्षा की तैयारी कर चुके है. हालांकि नियम के अनुसार 50% से कम नम्बर होने पर छात्र अगली कक्षा में नहीं पहुंच सकता और अधिकतर के इतने मार्क्स नहीं हैं.


सूचना मिलते ही एएमयू की प्रोक्टर की टीम मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझने में जुटी लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.


प्लस टू के छात्रों का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों जो प्रदर्शन किया था उसका यह फल मिला है. जब तक छात्रों की समस्या का निवारण नहीं  होगा इसी तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.


क्या कहते हैं एएमयू प्रॉक्टर


एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अहमद ने बताया की छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एएमयू प्रशासन की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया गया है और उन्हें वापस हॉस्टल भेज दिया गया है. छात्रों की रिजल्ट को लेकर जो मांग है उसकी जांच कराई जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: ब्रेन हेमरेज के बावजूद माधव ने सीबीएसई में पाए 93 परसेंट अंक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI