AIIMS INI CET July Exam 2023 Date Released: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2023 की तारीख जारी कर दी है. एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इतना ही नहीं 07 मई को परीक्षा आयोजित होने के बाद नतीजे 13 मई के दिन जारी किए जाएंगे.


वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां से वे नोटिस चेक कर सकते हैं और दूसरी जानकारियां भी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – aiimsexams.ac.in.


ये परीक्षा तारीख भी हुई जारी


आईएनआई सीईटी जुलाई 2023 परीक्षा तारीख के साथ ही एम्स नई दिल्ली ने आईएनआई सीईटी पीजी परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है. आईएनआई सीईटी पीजी जनवरी 2024 और साल 2023 की दूसरी परीक्षाओं की तारीख भी रिलीज कर दी गई है.  एम्स आईएनआई सीईटी पीजी टेस्ट जनवरी 2024 का आयोजन 05 नवंबर के दिन किया जाएगा.


इन कोर्सेस के लिए होता है आयोजन


आईएनआई सीईटी परीक्षा का आयोजन पीजी (एमडी, एमएस, एमसीएच (6 साल), डीएम (6 साल), एमडीएस) में प्रवेश के लिए होता है. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को एम्स, नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर, बठिंडा, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और राष्ट्रीय महत्व के दूसरे संस्थानों में एडमिशन मिलता है.


वेबसाइट से पाएं जानकारी


साल 2023-24 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की टेंटेटिव जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यहां से आप तारीखें चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने या ताजा अपडेट पता करने के लिए भी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां से आपको पक्की जानकारी मिलेगी.


यह भी पढ़ें: इंडियन बैंक में SO पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI