AICTE Guide Line 2020: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) ने भी लॉक डाउन को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तर्ज पर एक दिशा-निर्देश जारी किया है. यह दिशा–निर्देश एआईसीटीई से सम्बद्ध संस्थानों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए किया गया है. इसके अतिरिक्त एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो.राजीव कुमार के द्वारा मैनेजमेंट संस्थानों के लिए एक नया कैलेंडर जारी किया गया है.

यह नया कैलेंडर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) एवं पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट (पीजीसीएम) संस्थानों में शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र को देखते हुए जारी किया गया है. इसी प्रकार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी नए शैक्षणिक सत्र के लिए गठित समिति के सुझाओं के आधार पर एक कैलेंडर जारी किया है.

एआईसीटीई द्वारा मैनेजमेंट संस्थानों के लिए जारी किये गए कैलेंडर के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं-

  1. पीजीडीएम अथवा पीजीसीएम संस्थानों के मौजूदा छात्रों की कक्षायें (नये सत्र की) आरंभ होने की तिथि -01 जुलाई 2020 से.
  2. मात्र एक हजार रुपये की कटौती करते हुए रिफंड के साथ पीजीडीएम अथवा पीजीसीएम की सीट रद्द करने की अंतिम तिथि -25 जुलाई 2020 तक.
  3. पीजीडीएम अथवा पीजीसीएम कोर्स में नए छात्रों के दाखिले की अंतिम तिथि -31 जुलाई 2020 तक.
  4. पीजीडीएम अथवा पीजीसीएम कोर्स में दाखिल हुए नए छात्रों के नए सत्र की कक्षायें आरम्भ होने की तिथि -01 अगस्त 2020 से.
  5. ओपन अथवा डिस्टेंस लर्निंग कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि -15 अगस्त 2020 तथा 15 फरवरी
  6. संस्थानॉन को लॉक डाउन को देखते हुए नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
  7. प्रथम वर्ष के छात्रों की यदि परीक्षा नहीं हुई है तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाय.
  8. ऐसे छात्र जिनकी ग्रेजुएट तृतीय वर्ष की परीक्षा नहीं हो पायी है और यदि वे दाखिला लेना चाहते हैं तो उनका दाखिला प्रोविजनल के आधार पर किया जाय. दाखिले के साथ ही उन्हें यह भी अवगत करा दिया जाय कि उन्हें 31 दिसंबर 2020 तक कम्प्लीशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI