AICTE Guidlines For Extended Lockdown: एआईसीटीई ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के लिये नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके अंतर्गत बहुत से नये निर्देश संस्थानों को दिये गये हैं. इन कई आदेशों में से एक मुख्य आदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के लिये है जिसके मुताबिक वे लॉकडाउन पीरियड के दौरान स्टूडेंट्स को फीस जमा करने के लिये नहीं कह सकते. अगर कोई छात्र स्वेच्छा से फीस जमा करना चाहता है तो उसको मना भी नहीं किया जायेगा लेकिन किसी को फीस जमा करने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता. इस बाबत उन्हें अपनी आधाकारिक वेबसाइट पर साफ तौर पर लिखना होगा. साथ ही ईमेल के माध्यम से यह सूचना स्टूडेंट्स तक पहुंचानी होगी. जब हालात सामान्य होंगे उसके बाद ही फीस की बात की जायेगी.
'फैकल्टी को सैलरी दी जाये और किसी को नौकरी से न हटाया जाये'
एआईसीटीई ने फैकल्टी की सैलरी के विषय में कहा है कि उनकी जानकारी में आया है कि कई संस्थान अपने यहां के स्टाफ को सैलरी नहीं दे रहे हैं और कई ने बहुत से स्टाफ को टर्मिनेट भी कर दिया है. ऐसे संस्थानों को साफ कहा गया है कि वे तुरंत अपने स्टाफ को सैलरी दें और किसी को भी नौकरी से न हटायें.
'ऑनलाइन क्लासेस चलती रहें'
एआईसीटीई ने ऑनलाइन क्लासेस के बारे में कहा है कि ऑनलाइन कक्षाएं जैसे चल रही हैं, वैसे ही चलती रहेंगी, जब तक स्थितियां सामन्य नहीं हो जाती. संस्थान ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहायता से पढ़ाई कराते रहें. साथ ही यह भी ध्यान रहे कि कोई भी संस्थान लॉकडाउन खत्म होने यानी 03 मई 2020 के पहले किसी भी स्थिति में न खोला जाये.
'फेक न्यूज़ पर न दें ध्यान'
काउंसिल का आगे कहना है कि आजकल के माहौल का फायदा उठाकर बहुत सी फेक न्यूज भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और केवल एमएचआरडी/यूजीसी/एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली सूचनाओं पर ही विश्वास करें. अफवाहों के संबंध में शिकायत करें और किसी भी यूनिवर्सिटी, विभाग आदि के संबंध में प्रकाशित सूचना पर तभी यकीन करें जब वो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर निकली हो.
ऑल इंडिया काउंसिल ने ये और ऐसी बहुत सी गाइडलाइंस जारी की हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिये एआईसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें, जिसका पता है www.aicte-india.org.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI