नई दिल्लीः AICTE Bars Universities From Offering PGDM And MBA Simultaneously: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपने नोटिस में साफ कहा है कि अब सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ पीजीडीएम औऱ एमबीए दोनों कोर्सेस को एक साथ नहीं चला सकती. वे संस्थान जो किसी न किसी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड होने के बाद अपने यहां पीजीडीएम कोर्स संचालित करते थे, उन्हें अब इन डिप्लोमा कोर्सेस को कोरोस्पांडिंग बिजनेस मैनेजमेंट के मास्टर कोर्स में बदलना होगा. एआईसीटीई के मुताबिक संस्थानों को दो में से एक कोर्स के संचालन का चुनाव करना होगा. अभी तक बहुत सी यूनिवर्सिटीज़ ऐसा करती थीं कि वे मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के बैनर के अंडर दोनों प्रोग्राम्स ऑफर करती थीं.

केवल स्वतंत्र संस्थान चलायेंगे डिप्लोमा कोर्स –

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा नियामक का कहना है कि पीजीडीएम कोर्स सिर्फ प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) जैसे स्वतंत्र संस्थान ही चला सकते हैं जो न तो यूनिवर्सिटी हैं और न ही किसी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड हैं. जो संस्थान दोनों कोर्स चला रहे हैं उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने इन कोर्सेस को मास्टर इन बिजनेस मैनेजमेंट यानी एमबीए कोर्स में तब्दील कर लें. डिप्लोमा कोर्स स्टैंड एलोन इंस्टीट्यूशंस के पास ही रहने दें. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने इस विषय में साफ निर्देश दिये हैं कि सभी संस्थानों को एआईसीटीई के नियम मानने हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमबीए औऱ पीजीडीएम दोनों ही कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार करते हैं. एमबीए जहां डिग्री कोर्स है, वहीं पीजीडीएम डिप्लोमा. लेकिन ज्यादातर स्थानों पर जब नौकरी की बात आती है तो दोनों कोर्सेस को ही समान मान्यता प्रदान की जाती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI