Assam HS Result 2020 To Be Declared On 25th June 2020: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2020 घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 25 जून 2020 तक असम बोर्ड का कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल के सचिव मनोरंजन काकती ने इस बारे में कहा कि, लॉकडाउन में कई लेवल्स पर छूट मिलने से कॉपी जांचने का काम बहुत तेजी से हो रहा है. ऐसी आशा है कि जल्द ही 48 जोन अपना कार्य पूरा कर लेंगे और सब कुछ योजना के अंतर्गत चला तो इस बात की प्रबल संभावना है कि परिणाम 25 जून तक घोषित कर दिए जाएं. आपका जानकारी के लिये बता दें कि रिजल्ट ऑनलाइन ही घोषित होंगे.


परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को असम हायर सेकेंडरी काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - www.ahsec.nic.in. 25 जून को सुबह नौ बजे रिजल्ट आने की बात कही जा रही है. एक और वेबसाइट जिस पर परिणाम देखे जा सकते हैं का पता है www.resultsassam.nic.in. कोरोना से बचाव के लिये काउंसिल बहुत सख्त है इसलिये रिजल्ट केवल ऑनलाइन डिक्लेयर होंगे.


कक्षा दस का परिणाम 6 जून को प्रस्तावित है –


इसके पहले एसईबीए के अधिकारी घोषणा कर चुके हैं कि असम का क्लास 10 का रिजल्ट 06 जून 2020 को डिक्लेयर किया जायेगा. वे कैंडिडेट जिन्होंने इस साल कक्षा दस की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) की ऑफीशियल वेबसाइट www.sebaonline.org पर जाना होगा.


जहां तक हायर सेकेंडरी रिजल्ट्स की घोषणा की बात है तो ऐसी जानकारी मिली है कि काउंसिल के स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब स्टेट गवर्नमेंट को रिजल्ट इस तारीख को घोषित करने के संबंध में प्रपोजल भेज दिया गया है. जैसे ही वहां से आज्ञा प्राप्त हो जायेगी, वैसे ही राज्य सरकार खुद इस संबंध में घोषणा कर देगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI