Courses After 12th: अगर 12वीं कक्षा में आपने कम मार्क्स हासिल किए हैं और आपके पास महंगे कोर्स करने के लिए बजट भी नहीं है, तो हम आपके यहां कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जिनके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा और आपको जल्दी नौकरी भी मिल जाएगी. इन कोर्सेज को करने के बाद आप अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं. वहीं, आप आगे बढ़कर मोटी रकम कमा सकते हैं.


1- इंटीरियर डिजाइनिंग
अगर आप डिजाइनिंग, पेंटिंग करने का शौक रखते हैं तो इसे आप करियर के तौर पर भी अपना सकते हैं. इसके लिए 12वीं के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं. डिप्लोमा शॉट टर्म कोर्स करने के बाद आपको जल्द ही आसानी से नौकरी मिल जाएगी और आप अच्छी कमाई करने लगेंगे.


2- एनिमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स
एनिमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स महंगे हैं, लेकिन आप किसी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट से डिप्लोमेसी कोर्स करके एक बेहतरीन करियर विकल्प चुन सकते हैं. इस क्षेत्र में नौकरी के ढेरों अवसर मौजूद हैं, बशर्ते आप क्रिएटिव और इंटीग्रेटेड हों.


3-कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
अगर आप साइंस फिल्ड से हैं और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.  शॉर्ट टर्म कोर्स काफी कम फीस में हो जाएगा और इसे करने के बाद नौकरी के भी कई ऑप्शन मिलेंगे.


4- योग में करियर
लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है इन दिनों लोगों में योग के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है. ऐसे में आप योग को करियर के तौर पर अपना सकते हैं. इसके लिए आपको कोर्स के साथ प्रैक्टिस भी करनी होगी. आप 12वीं के बाद योग में कोई छोटा कोर्स कर सकते हैं और फिर इससे अपना योग सेंटर भी शुरू कर सकते हैं.


5- जिम इंस्ट्रक्टर
आजकल लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं. तो आप भी जिम में इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं. लेकिन यहां भी दिलचस्पी का सवाल है.यह एक बेहतर करियर विकल्प है. आप 6 से 8 महीने के कोर्स में किसी भी बड़े जिम में ट्रेनर इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.


ये भी पढ़े


Punjab Police Recruitment 2021: IA और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड 6 सितंबर को होंगे जारी, 11 सितंबर को है एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI