​AFCAT 2023 Admit Card: इंडियन एयरफोर्स आज एएफसीएटी के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.


वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार अपने पंजीकृत ईमेल आईडी में अपना प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं करता है या उल्लिखित वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है, तो उसे सी-डैक, पुणे में एएफसीएटी क्वेरी सेल से पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ के लिए उम्मीदवार फोन नंबर- 020-25503105 या 020-25503106 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार afcat cell@cdac.in पर ईमेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


कब होगी परीक्षा
इस लिखित परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 फरवरी 2023 को किया जाएगा. परीक्षा सभी दिन में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.45 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.45 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर तय समय पर पहुंच जाएं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट afcat.cdac.in की मदद ले सकते हैं.


ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार IAF AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध IAF AFCAT एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें-


​हिस्ट्री में रुची रखने वाले छात्रों के लिए ये ऑप्शन है बेस्ट, जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI