भारतीय नौसेना की वर्दी में एक नया अध्याय जुड़ गया है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिस पर पूरे देश को गर्व है. आस्था अब भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. उनके इस मुकाम तक पहुंचने के साथ ही नौसेना में महिला सशक्तिकरण का एक नया दौर शुरू हो गया है.

कहां हुआ ऐतिहासिक पल?

3 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम स्थित आईएनएस डेगा में 'सेकेंड बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स' के समापन समारोह में यह गौरवपूर्ण क्षण सामने आया. इस मौके पर आस्था पुनिया और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें रियर एडमिरल जनक बेवली (ACNS, एयर) ने प्रदान किया.

पहली बार फाइटर स्ट्रीम में महिला

अब तक भारतीय नौसेना में महिला अधिकारी टोही विमानों और हेलिकॉप्टरों में पायलट और एयर ऑपरेशन्स ऑफिसर के रूप में सेवाएं देती रही हैं. लेकिन सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया पहली महिला हैं जिन्हें फाइटर एयरक्राफ्ट स्ट्रीम में शामिल किया गया है. यानी अब वे नौसेना के मिग-29के जैसे उन्नत फाइटर जेट्स उड़ाएंगी, जो एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात होते हैं.

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका

सैलरी कितनी?

रिपोर्ट्स के अनुसार सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया ने भारतीय नौसेना में चयन से पहले नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) से ट्रेनिंग ली थी. सैलरी की बात करें तो सब‑लेफ्टिनेंट रैंक पर बेसिक पे 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें मिलिट्री सर्विस पे (MSP) के साथ-साथ तमाम भत्ते और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI