Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIJEE (Main) क्लियर करने वाले 65 हजार कैंडिडेट्स ने Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया
एबीपी न्यूज | 09 May 2018 10:13 AM (IST)
JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले में सबसे बड़ा हिस्सा ओपन कैटेगरी का है.
IITs में एडमिशन के लिए 20 मई को JEE (Advanced) एग्जाम होने वाला है. JEE (Advanced) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह सामने आई है, कि JEE (Main) को पास करने वाले करीब 65 हजार कैंडिडेट्स ने JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है. JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले में सबसे बड़ा हिस्सा ओपन कैटेगरी का है. JEE (Main) क्लियर करने वाले ओपन कैटेगरी के 42% स्टूडेंट्स ने JEE (Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. JEE (Main) क्लियर करने वाले 2.3 लाख कैंडिडेट्स में से करीब 1.55 लाख स्टूडेंट्स ने ही JEE (Advanced) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. पिछले साल JEE (Main) पास करने वाले 2.2 लाख स्टूडेंट्स में से 1.7 लाख स्टूडेंट्स ने JEE (Advanced) एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. बता दें कि इस साल JEE (Main) में कट ऑफ कम रहा था, इसलिए ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम को पास करने में कामयाब हुए. जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक सभी कैटेगरी में कट ऑफ में गिरावट आई है. JEE (Main) क्लियर करने वाले 2.3 कैंडिडेट्स में से 1.8 स्टूडेंट्स लड़के थे, जबकि 50 हजार लड़कियां हैं.