Best Course After Graduation: समय के साथ करियर ऑप्शंस में भी बहुत बदलाव आया है. पहले जिन कोर्स को करने के बाद नौकरी की गारंटी होती थी वे कोर्स अब चलन में नहीं हैं. दरअसल बदलते वक्त की जरूरत के साथ इंडस्ट्री की जरूरतें भी बदलती रहती हैं और मांग में बने रहने के लिए खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में ग्रेजुएशन के बाद कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें कोर्स करने से आपको जॉब मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी. हालांकि गारंटी किसी चीज की नहीं होती लेकिन इंडस्ट्री के ट्रेंड के मुताबिक खुद को ढ़ाला जा सकता है.

डाटा साइंस कोर्सडाटा साइंस में कोर्स करके आप अच्छी जॉब पा सकते हैं. इन कोर्स के अंतर्गत कैंडिडेट्स सीखते हैं कि कैसे डाटा साइंस, मशीन लर्निंग स्किल्स और टेक्नीक्स का इस्तेमाल किया जाए. ये कोर्स आजकल डिमांड में है. इसे करने के बाद कैंडिडेट्स डाटा साइंस की समस्याओं को सुलझा लेते हैं. आपके सीवी में अगर ये कोर्स जुड़ जाएगा तो जॉब की पॉसिबिलिटी आपके लिए काफी हद तक बढ़ जाएंगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्सआने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का है. इस क्षेत्र में किया गया कोर्स आपके लिए संभावनाओं के द्वार खोलता है. टेक इंडस्ट्री में आजकल एआई एक्सपर्ट्स की बहुत डिमांड है. इसमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं. कई टेक कंपनी ये कोर्स कराती हैं.

हेल्थ केयर मैनेजमेंटजब से कोविड महामारी ने दस्तक दी है तब से हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ गई है. डॉक्टर के अलावा भी हेल्थकेयर से जुड़े छोटे-बड़े प्रोफेशनल डिमांड में रहते हैं. अगर आपका बैकग्राउंड आपको एलाऊ करता है तो आप इस क्षेत्र को भी चुन सकते हैं. इसका क्षेत्र बहुत विस्तृत है. आप अपनी रुचि, बजट और प्रिफरेंस के मुताबिक डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंगडिजिटल मार्केटिंग भी एक ऐसी फील्ड है जिसमें कैरियर बनाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अगर आपको रुचि हो तो आप इस क्षेत्र का चुनाव भी कर सकते हैं. इसमें आपको एसईओ ऑडिटिंग, पीपीसी, सोशल मीडिया स्ट्रेटजी और प्लानिग, मोबाइल एडवरटाइजिंग जैसी बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं. इन प्रोफेशनल्स की भी आजकल काफी डिमांड रहती है.

पीएमपी सर्टिफिकेशनपीएमपी का अर्थ है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल. ये भी आजकल काफी डिमांड में हैं. हालांकि इस फील्ड में कोर्स के साथ ही एक्सपीरियंस की मांग रहती है लेकिन एक बार कोर्स कर लेने के बाद संभावनाएं खुल जाती हैं. पीएमपी सर्टिफिकेशन के बाद मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस, आईटी, हेल्थकेयर और दूसरे क्षेत्रों में जॉब मिलने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के इन तीन कॉलेजों का जलवा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI