After 12th Career tips: 10वीं के बाद करियर को लेकर अक्सर स्टूडेंट्स समझ नहीं पाते कि आगे क्या करें. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कंफ्यूज हो जाते हैं. हालांकि कुछ स्टूडेंट्स पहले से ही तय कर चुके होते हैं कि उन्हें आर्ट्स लेना है. लेकिन कई लोगों को ये भी लगता है कि आर्ट्स के बाद करियर (Career Option) के लिए बहुत कम ऑप्शन है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आप आट्स लेकर भी बेहतर करियर बना सकते हैं. कई ऐसे फील्ड है जहां केवल आर्ट्स की डिमांड होती है. केवल यही नहीं आप आट्स लेने के बाद कई वोकेशनल कोर्स (vocational course) कर सकते हैं, जिसके बाद आप प्रोफेशनल नौकरी कर सकते हैं. आर्ट्स (Arts) स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के पास सरकारी नौकरी पाने का सबसे ज्यादा मौका होता है.


बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Bachelor in Fashion Designing)
डिजाइनिंग या आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे चीजों में लगता इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing Course) का कोर्स कर सकते हैं. ये क्षेत्र काफी पॉपुलर और अच्छा है दिन पर दिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है. भारत में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यह कोर्स काफी बड़े स्तर पर कराता है. फैशन इंडस्ट्री में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ती ही जा रही है. आर्ट्स के बाद आप ये कोर्स आसानी से कर सकते हैं. सरकारी कॉलेज सहित कई प्राइवेट कॉलेज ये कोर्स करवाते हैं.


बैचलर इन फाइन आर्ट्स (BFA)
चित्रकारी, फोटोग्राफी या मूर्तिकला जैसे विषयों में अगर आपकी दिलचस्पी है तो आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. 12वीं के बाद इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं. क्रिएटिव माइंड के छात्रों के लिए यह कोर्स कई क्षेत्र में कारगर साबित होता है. दिन पर दिन इसकी डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है. आर्ट्स करने के बाद आपके लिए ये भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है.


Pension Benefits: प्रतिदिन 7 रुपए बचाते हैं तो आप हर महीने 5000 रुपए पेंशन पाएंगे, जानें इस सरकारी योजना के बारे में



बीए एलएलबी (BA LLB)
12वीं के बाद अगर आगे की कोर्स को लेकर समझ नहीं पा रहे हैं तो आप लॉ (law) भी कर सकते हैं. लॉ क्षेत्र में जाकर भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं. 3 साल की बी ए एलएलबी या 5 साल का इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स के भी ऑप्शन है. लॉ करने के साथ केवल वकील ही नहीं कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आप नौकरी कर सकते हैं, सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट जॉब्स लेकर कई ऑप्शन हैं. मल्टीनेशनल कंपनियों (multinational companies) में भी अच्छे पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट्स की नौकरी हासिल कर सकते हैं. लॉ करने के बाद जज की भी तैयारी कर सकते हैं.


बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन (BJMC)
12वीं पास करने के बाद आप बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC) कर सकते हैं. ये फील्ड काफी शानदार और कमाल का है. मीडिया इंडस्ट्री या पत्रकारिता के क्षेत्र में जिन छात्रों का मन लगता है या वह छात्र जो एक क्रिएटिव राइटिंग, फिल्म मेकिंग और सिनेमैटोग्राफी (cinematography) जैसे चीजों में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए ये कोर्स काफी अच्छा है. वे ये कोर्स आसानी से कर सकते हैं. इस कोर्स कई जगहों से किया जा सकता है सरकारी कॉलेज सहित कई प्राइवेट संस्थान भी ये कोर्स करवाते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI