Unicorn Physics Wallah: अगर आप में मेहनत करने का जज्बा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही कर के दिखाया है, यूपी के लाल अलख पांडेय ने. वह यूपी की संगम नगरी प्रयागराज से आते हैं. अलख पांडेय ने सिर्फ 30 वर्ष की उम्र में 777 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबको चौंका दिया. लगभग 6 वर्ष पूर्व उन्होंने एक कमरे से अपना सफर शुरू किया था, उनके कड़े परिश्रम का नतीजा है कि आज 'फिजिक्सवाला' एक ब्रांड बन चुका है और आज देश की 101वीं यूनिकॉर्न बन गई है. मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाला 'फिजिक्सवाला' में वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स ने 7.77 अरब रुपये का निवेश किया है.


इस निवेश के बाद यह कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, जिसमें इतना बड़ा निवेश किया गया है. शुरू से प्रयाग के लाल अलख पांडेय का सपना कुछ अलग करने का था, शायद यही कारण था कि वर्ष 2014 में अलख ने तीसरे वर्ष में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद वह अपने ग्रह जनपद प्रयागराज वापस आ गए और कोचिंग सेंटर्स से जुड़े. एक कोचिंग सेंटर में कुछ दिन कार्य करने के बाद वह दूसरे संस्थान में गए, जहां उन्हें एक आईडिया आया और उन्होंने एक नई शुरुआत की. साल 2016 में अलख ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की.  पहले एक वर्ष में इस चैनल पर चार हजार सब्सक्राइबर हो गए. जिसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई और आज इस चैनल पर 68 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके ऐप का प्रतिदिन 6 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं.


कई गुना बढ़ गई कमाई
वर्ष 2021 में इनकी कमाई 29 करोड़ रुपये थी. जोकि 2022 में बढ़कर 270 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार कंपनी करीब 2 हजार कर्मचारी हैं. यहां पर बंगाली, मराठी, मलयालम, तमिल, समेत नौ भाषा में तैयारी कराई जाती है.


क्या है यूनिकॉर्न
आज के समय में यूनिकॉर्न एक कॉमन शब्द होता जा रहा है. इसका मतलब होता है कि ऐसा स्टार्टअप जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर तक पहुंच गया हो.


​UP Board Result Live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द आने की संभावना, यहां चेक करें लाइव अपडेट


UPPSC Recruitment 2022: यूपी में माइन्स इंस्पेक्टर के पदों पर निकली वैकेंसी, करें अप्लाई मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI