नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने क्लास 10th और 12th के लिए इस साल आंसर शीट री-इवेल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स शुक्रवार यानी 1 जून से अपनी आंसर शीट को चेक करवाने के लिए री-चेकिंग का एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.

इससे पहले साल 2017 में CBSE ने री-इवेल्यूएशन की प्रक्रिया को बंद करने का फैसला किया था. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील की, जिसकी वजह से बोर्ड ने एक बार फिर इस प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला किया है.

बोर्ड ने यह भी जानकारी भी दी है कि 10वीं और 12वीं के सभी 28 लाख स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में रिजल्ट की घोषणा होने के कुछ घंटे बाद ही उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

ऐसे अप्लाई कर सकते हैं री-इवेल्यूएशन

री-इवेल्यूएशन की प्रक्रिया को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है. सबसे पहले कैंडिडेट को री-चेकिंग के लिए अप्लाई करना होगा. उसके बाद कैंडिडेट को आंसर शीट की फोटोकॉपी की डिमांड करनी होगी. फिर कैंडिडेट री-इवेल्यूएशन के लिए अप्लाई कर पाएगा.

री-इवेल्यूएशन की प्रक्रिया के लिए 1 जून से ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जा सकता है. री-इवेल्यूएशन की प्रक्रिया से जुड़ी हुई सारी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI