ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल, इन स्कूलों की फीस जान हैरान रह जाएंगे आप!
स्कूल एजुकेशन स्टूडेंट्स के भविष्य की आधारशिला मानी जाती है. स्कूल एजुकेशन का स्टूडेंट्स की लाइफ में खास महत्व होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इंडिया के सबसे महंगे 5 स्कूलों के बारे में. ये स्कूल अपनी महंगी फीस के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही ये अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए भी जाने जाते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन शानदार स्कूलों के बारे में !
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी, उत्तराखंड फीस 8 से 9 लाख रुपये सालाना(Photo Courtesy- www.woodstockschool.in )
इकोले मॉनडिले वर्ल्ड स्कूल, मुंबई फीस 6 से 11 लाख रुपये सालाना (Photo Courtesy- http://www.ecolemondiale.org )
दून स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड फीस 9 लाख 70 हजार रुपये सालाना (Photo Courtesy- http://www.doonschool.com/ )
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर फीस 7 लाख 70 हजार रुपये सालाना (Photo Courtesy- https://www.scindia.edu/ )
मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल, पुणे फीस 6 से 16 लाख रुपये सालाना (Photo Courtesy- www.mbis.org)