दो बड़ी वारदातों से दहली दिल्ली, तीन व्यापारियों के बाद एक युवक को मारी गोली
दिल्ली में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नरेला इलाके का है जहां बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के बाहर ही गोली मार दी. 12 घंटे पहले ही तीन व्यापारियों को भी गोली मारी गई थी जिनमें से दो की मौत हो गई थी. पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
जिस युवक को गोली मारी गई है उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है और वह 10 दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था. अजय नाम के इस युवक की उम्र 28 साल है और वह स्कूटी लेकर घर से बाहर निकला ही था कि उस पर कई राउंड फायरिंग की गई.
गंभीर हालत में अजय को हरीशचंद्र अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मैक्स अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक की मां ने बताया कि उसकी दो लोगों से दुश्मनी थी और उन्हें शक है कि उन्हीं दोनों ने अजय पर फायरिंग की है.
इस घटना से करीब 12 घंटे पहले ही तीन व्यापारियों पर भी फायरिंग की गई थी जिसमें दो की मौत हो गई थी. ये लोग पैसे जमा कराने के लिए निकले थे. माना जा रहा है कि लूट के इरादे से इन लोगों की हत्या की गई. नरेला इलाके में हुई इन दो घटनाओं के बाद से जनता आक्रोश में है.