Patna Dengue Update: पटना में डेंगू जमकर कहर ढा रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच में डेंगू संक्रमण के 60 नए मरीज मिले हैं. ये एक दिन में इस सीजन में डेंगू के मरीजो की सबसे ज्यादा संख्या है. बता दें कि पीएमसीएच में 46 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, वहीं एनएमसीएच में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आइजीआइएमएस में चार डेंगू के मरीज मिले हैं.


पिछले 24 घंटों में पटना में डेंगू के 301 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी जिनमें से 60 पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 9 मरीजों को संबंधित तीन अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. वहीं बाकी मरीजों का या तो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है या वे घर पर ही इलाज करा रहे हैं.


डेंगू बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी ले रहा चपेट में
बता दें कि पटना के तीन मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में डेंगू के कुल 24 मरीज भर्ती हैं. वहीं ड़क्टरों के मुताबिक पटना शहर में रोज डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस सीजन में अब तर डेंगू के 233 मरीज मिल चुके हैं. गौरतलब है कि पटना में पिछले महीने से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भी डेंगू बुखार अपनी चपेट में ले रहा है. डेंगू के लक्षण मिलने के बाद मरीज को 7 से 8 दिन ठीक होने में लग रहे हैं.


क्या हैं डेंगू के लक्षण



  •  तेज बुखार के साथ खांसी

  •  सांस लेने में दिक्कत होना

  •  मुंह, होंठ और जीभ सूख जाना

  •  कमजोरी, सुस्ती रहना

  •  हाथ-पैर का अचानक ठंडा पड़ जाना


डेंगू से कैसे करें बचाव


डेंगू से बचने का तरीका यही है कि अपने-आस-पास साफ-सफाई रखें और मच्छरों को पनपने ना दें. फुल बांह के कपड़े पहनें. मच्छरों से बचने के लिए रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और खिडकियों व दरवाजों पर नेट लगवाएं ताकि मच्छर घरों में प्रवेश न कर सकें. डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डाक्टर की सलाग से दवाई लें.


ये भी पढ़ें


 Darbhanga: जांच में दोषी पाया गया छात्राओं से 'गंदी बात' करने वाला प्रोफेसर, पढ़ें LNMU के कुलसचिव ने क्या कहा


Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या 'PM मिशन' को पूरा करने का है प्लान?