Bhojpuri Dance Video Viral: भोजपुरी गाने पर रील बनाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर लोग भोजपुरी गाने पर रील बनाकर अपनों के बीच शेयर करते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर 'गुलाब जईसन खिलल बाडू' गाने पर लोग जमकर रील बना रहे है. सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की किसी पार्टी क्लब में भोजपुरी सॉन्ग 'गुलाब जईसन खिलल बाडू' पर जमकर डांस कर रही है. डांस के साथ उसका एक्सप्रेशन वाकई लाजवाब है. लड़की अपने एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों को घायल कर रही है.


दरअसल, भोजपुरी सॉन्ग 'गुलाब जईसन खिलल बाडू' पर एक लड़की गुलाब की तरह सज-धज कर डांस करते हुए खूब वायरल हो रही है. लड़की किसी पार्टी क्लब में मौजूद है. इस दौरान वह भोजपुरी सॉन्ग पर थिरकने लगती है. वैसे भी आज कल लोग भोजपुरी गानों पर वीडियो और डांस करते खूब दिख रहे हैं. इसी बीच गुलाब जैसी दिखने वाली लड़की भोजपुरी के गुलाब गाने पर शानदार डांस करते हुए वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को samim_akhtar_99 नाम के एक यूजर ने अपलोड किया है. वायरल डांस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. 






गुलाब बन लड़की ने लूटी महफिल



भोजपुरी सॉन्ग 'गुलाब जईसन खिलल बाडू' गाने डांस का वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर काफी क्रेज दिख रहा है. चारों ओर इस गाने ने अपना छाप छोड़ दिया है. लोग इस गाने पर इंस्टाग्राम को जाम कर दिया है. भोजपुरी सॉन्ग 'गुलाब जईसन खिलल बाडू' पर लोग लगातार वीडियो बना रहे हैं और डांस वीडियो पसंद भी कर रहे हैं. भोजपुरी गाने पर इस लड़की ने भी डांस कर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने ही मस्ती में डांस कर रही है. उसके एक्सप्रेशन सिधे-सिधे दिलों पर वॉर कर रहे हैं. लोग उसके एक्सप्रेशन से घायल हो जा रहे हैं. 



वायरल लड़की को लोग कर रहे हैं सर्च
'गुलाब जईसन खिलल बाडू' गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है. जानकारी के मुताबिक इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर जे कांग ने दिया है. बिहार ही नहीं पूरे देश में इस गाने का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, बॉडी पे कईल बा अईसन कढ़ाई, कपड़ा के भीतर से देता दिखाई. गुलाब जईसन खिलल बाडू तू भंवरा से मिलल बाडू. वायरल हो रहे है भोजपुरी गाने पर लोग खूब वीडियो बना रहे हैं. लेकिन इन सब में से सबसे ज्यादा इस लड़की के डांस को लोग देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की को खूब सर्च कर रहे हैं. इसके वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दिया है. अभी तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Video: इफ्तार में पीना चाहते हैं 'शरबत-ए-मोहब्बत', घर पर ही ऐसे झटपट करें तैयार, आपके किचन में रखी है रेसिपी