Nagpur Covid-19: नागपुर में पिछले कई दिनो से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखी जा रही थी हालांकि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल जिले में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 200 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस अवधि के दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है.

नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 174 नए मामले किए गए दर्जबता दें कि नागपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से 174 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 90 मामले नागपुर ग्रामीण से दर्ज किए गए हैं जबकि शहरी क्षेत्र से संक्रमण 94 मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में कुल कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 84 हजार 230 हो गई है. फिलहाल जिले में 2 हजार 292 एक्टिव केस हैं.

बीते 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोग हुए कोरोना से स्वस्थवहीं जिले में एक महीने में पहली बार एक दिन में संक्रमण के पॉजिटिव मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में नागपुर जिले में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ जिले में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 72 हजार 329 हो गई है.

वहीं बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना से एक मौत भी हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या अब 10 हजार 346 हो गई है. नागपुर जिले में 97.97 प्रतिशत की रिकवरी दर बनी हुई है.

ये भी पढे़ं

Nagpur News: नागपुर में दर्दनाक हादसा, अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर डूबा 12 साल का बच्चा

Murder in Nagpur: दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या से हिला नागपुर, पुराना विवाद बना मर्डर की वजह!