Nagpur Covid-19 Update: नागपुर जिले में कोरोना के मामलों की रफ्तार काफी कम हो चुकी है हालांकि अब भी नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना संक्रमण के 30 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये है कि इस अवधि के दौरान नागपुर में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा दर्ज की गई है.


नागपुर में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना संक्रमण के आए मामले
नागपुर जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25 नए ​​​​मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि नागपुर में बीते 24 घंटों में दर्ज किए गए कुल 25 मामलों में से नागपुर ग्रामीण से 8 नए मामले सामने आए हैं. जबकि नागपुर शहरी क्षेत्र से 17 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं. इस अवधि के दौरान 26 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 138 से कम हो गई है.


नागपुर में बीते 24 घंटों मे कोरना से कितने मरीजों की हुई मौत
वहीं राहत की बात ये भी है कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. ताजा आंकड़ों के साथ नागपुर जिले में रिकवरी दर 98.11% है. वहीं अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 76 हजार 189 तक पहुंच गई है. जबकि अब तक जिले में कुल 5 लाख 86 हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं नागपुर में अब तक करोना से हुई मौतों की संख्या 10357 पर स्थिर है.


ये भी पढ़ें


Nagpur Crime: टीनएज का किया रेप, दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए भी किया मजबूर, मां ने भी दिया साथ


Nagpur Crime News: नागपुर में फर्म का डायरेक्टर बताकर जालसाज ने की बैंक मैनेजर से 40 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस