Aadhar Card Linking with Voter Card: नागपुर में आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर्स लिस्ट (Voters List) से जोड़ने का अभियान शुरू हो गया है. गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा प्रशासन को आवेदन देने के साथ ही आधार कार्ड नंबरों को मतदाता सूची से जोड़ने का अभियान सोमवार से जिले में शुरू किया गया है.
आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने का क्या है मकसदजिला कलेक्टर आर विमला ने आवेदन स्वीकार किए. बता दें कि आधार कार्ड नंबरों को वोटर लिस्ट से जोड़ने का उद्देश्य लोकतांत्रिक तंत्र को मजबूत करना, सरल बनाना और स्पष्टता बनाना है. साथ ही वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए और गलत नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है. इससे आयोग को डुप्लीकेट को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए महाराष्ट्र के नागपुर सहित अलग-अलग जिले में चुनाव आयोग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे.
कलेक्टर ने नागरियों से भाग लेने की अपील कीवहीं कलेक्टर ने नागरिकों से स्वेच्छा से अभियान में भाग लेने की अपील की है. इस अवसर पर गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी, परिवार के सदस्यों प्रवीण दटके और अनिल सोले, विधायक ने फार्म 6बी भरकर कलेक्टर को जमा किया.
कैसे करें आधार और वोटर आईडी लिंकबता दें कि अगर आप मतदाता पंजीकरण पोर्टल के जरिए आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले NVSP पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर New User ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद मोबाइल नंबर और आपना कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें. इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके आपकी सारी जानकारी रजिस्टर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Nagpur News: नागपुर के GMCH में आवारा कुत्तों का आतंक, एक हफ्ते में 5 डॉक्टरों पर किया हमला