Vikash Divyakirti Video: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर यूपीएससी की तैयारी करने वालों अभ्यर्थियों के बीच एक जाने माने प्रसिद्ध शिक्षक हैं.  विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि IAS नाम की शिक्षण संस्थान चलाते हैं, जहां पर भारतीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-छात्राएं कोचिंग करते हैं. विकास दिव्यकीर्ति आज किसा पहचान के मोहताज नहीं है. दुनिया में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनकी कही बातों की छोटी से छोटी क्लिप रातों रात वायरल हो जाती हैं. ऐसे में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक इंटरव्यू में छात्रों के लिए कई बड़ी बातें कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि एक आईएएस बन जाएं तो उसके लिए क्या करना चाहिए. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए एक से बढ़कर एक मंत्र बताए हैं. 


एबीपी अनकट को दिए इंटरव्यू के दौरान डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, 'मैं बच्चों से पहले दिन बोलता हूं, 8 घंटे पढ़ो, 8 घंटे सोओ और 8 घंटे मौज-मस्ती करो तो आईएएस बन जाओगे'. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बच्चों को अपनी बातों से बताना चाहते थे कि छात्र कोई रोबोट नहीं हैं. इसलिए छात्रों को अपने आप को समझाने चाहिए कि दिन भर रात भर सिर्फ पढ़ाई में लगे रहने से कोई आईएएस नहीं बन सकता है. वह अपनी बातों से समझाना चाहते है कि आपकी एक जिंदगी है, जिसमें पढ़ाई के अलावा भी कई और जरूरी चीजें हैं. इसलिए सबका संतुलन बनाकर आपको एग्जाम की तैयारी करना चाहिए. 



'बच्चे मेहनत कर के आईएएस बनते हैं'
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि वह किसी का फ्यूचर नहीं बनाते हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि जो मन लगा कर तैयारी करता है वह आईएएस बन जाता है.  डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आईएएस एस्पिरेंट को पढ़ाते हैं. वह कहते हैं कि तैयारी करने वाले लगन से पढ़ाई करे तो वह आईएएस बन जाते हैं. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति  कहते हैं कि बच्चों को आईएएस नहीं बनाते हैं, बच्चे खुद मेहनत करके आईएएस बनते हैं. वह सिर्फ पढ़ाते हैं. 


'जिसमें लॉजिक ना हो उसे रटना जरूरी'
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति रट्टा लगाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि रट्टा लगाना आईएएस एग्जाम को क्रैक करने में थोड़ा बहुत रट्टा लगाने की भी जरूरत होती हैं. वह कहते हैं कि कुछ बातें तो आपको याद करनी ही पड़ती हैं. इसलिए एग्जाम को क्रैक करने में बहुत कम ही सही लेकिन रट्टा लगाना जरूरी है. विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि जिसमें कोई लॉजिक नहीं होता है, उसको याद करना ही पड़ेगा. इस हिसाब से भी किसी-किसी प्वाइंट को याद करने के लिए रट्टा लगाना सही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह बहुत ही आसानी से समझाते दिख रहे हैं और आईएएस बनने का मंत्र भी दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Video: अपने एक्सप्रेशन से अक्षरा सिंह ने फिर जीता फैंस का दिल, वीडियो देख लोग बोले- 'पॉवरफुल परफॉर्मेंस'