Mumbai Rains Update:  मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार को सुबह भी बारिश होने से कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे गलियारे पर लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. हार्बर लाइन पर उपनगर सेवाएं धीमी हैं. उपनगर अंधेरी सहित कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. पुलिस ने वहां लोगों की आवाजाही रोक दी थी.

बोरीवली, गोरेगांव, जोगेश्वरी, अंधेरी और बांद्रा में कल भी लग सकता है जाम

मुंबई यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर भारी जाम लग गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘बोरीवली, गोरेगांव, जोगेश्वरी, अंधेरी और बांद्रा के आसपास भी कुछ जगह भारी जाम की संभावना कल भी रहेगी.’’ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह साढे़ आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई में औसतन 24 मिमी बारिश और पश्चिमी उपनगर में 44.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.

सुबह साढ़े नौ बजे तक छह घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज

आईएमडी के अनुसार, मुंबई के 20 मौसम केंद्रों पर बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक छह घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारी बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अगर कुछ और घंटे यह जारी रही, तो कई जगह पानी भर सकता है. इससे यातायात भी प्रभावित हो सकता है.’’

यह भी पढ़ें-

Mumbai Drugs News: मुंबई पुलिस ने चार ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख का ‘मेफेड्रोन’ बरामद

Mumbai News: मुंबई को पेयजल की सप्लाई करने वाली झीलों का वाटर स्टॉक बढ़ा, 5 महीने तक बिना कटौती मिलेगा पानी