मुंबई में मानसून (Mumbai Monsoon) के बीच समुंद्र किनारे एन्जॉय करने गए तीन युवकों की जुहू चौपाटी (Juhu Beach) पर डूबने से मौत हो गई. घटना मगंलवार शाम चार बजे की है. तीनों युवक मुख्य रूप से चेंबूर-वाशी नाका इलाके के रहने वाले थे. घटना के बाद शवों के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है. बाढ़ बचाव दल, लाइफगार्ड और नौसेना के गोताखोरों को तलाशी अभियान में तैनात किया गया है.


मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल


मरने वालों में  21 साल का मनोहर अमन सिंह, 18 साल का कौस्तुभ गुप्ता और 16 साल का प्रथमेश गुप्ता है. मुख्य फायरब्रिगेड अधिकारी हेमंत परब के मुताबिक, “घटना के बाद मनोहर शेट्टी नाम के एक लाइफ गार्ड ने दमकल विभाग को सूचित किया, इसके बाद शाम चार बजे दमकल विभाग हरकत में आया. हमने बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल और नौसेना को बुलाया है.''


एक डूब रहा था, बचाने वाले दो भी डूबे


घटना को लेकर एक चश्मदीद ने बताया कि मैं दोपहर में जुहू चौपाटी पर था. मैंने एक युवक को समुद्र में डूबते देखा. इसके बाद उसके तीन दोस्त उसे बचाने के लिए समुद्र के अंदर चले गए, लेकिन एक बाहर निकल आया. इस चौथे आदमी ने लाइफगार्ड्स को अपने तीन दोस्तों के डूबने की जानकारी दी." मानसून के दौरान आपात स्थिति के लिए मुंबई के चौपाटी इलाकों में लाइफगार्ड तैनात किए जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी ज्यादातर लोकप्रिय पर्यटक समुद्र तटों पर लाइफगार्ड की टीमें लगी हुई हैं.


मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के बाढ़ बचाव दल ने 120 लाइफगार्ड तैनात किए हैं. किसी भी घटना की सूचना मिलते ही एमएफबी के लाइफगार्ड को बैकअप के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.  इन लाइफगार्डों के पास बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरण हैं.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Street Food: मुंबई के इन जायकेदार स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं लोग, विदेश पर्यटक भी आते हैं स्वाद चखने, क्या आपने किए हैं टेस्ट


The Fuel Delivery: मुंबई वालों को मिलेगी बड़ी राहत, जल्द ही ग्राहकों के दरवाजे पर ईंधन पहुंचाएंगे मोबाइल CNG स्टेशन