Mumbai Weather Forecast 5 October: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि अब हल्की या मध्यम बारिश ही दर्ज की जा रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने  मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून की गतिविधि एक बार फिर तेज होने का अनुमान जताया है. मंगलवार को भी मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और पानी भी बरसा.  वहीं मुंबई (Mumbai) शहर में बुधवार, 5 अक्टूबर को भी हल्की बारिश की संभावना है.


मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मुंबई में आज, 5 अक्टूबर, बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं  6, 7 और 8 अक्टूबर को भी शहर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है. इसके बाद 9 और 10 अक्टूबर को शहर में दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंने और बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो मौसम विभाग के मुताबिक आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.





मुंबई में कुछ दिन और जारी रहेंगी बारिश की गतिविधियां
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक मुंबई में कुछ दिन और बारिश की गतिविधि जारी रह सकती है. इसके साथ ही आईएमडी ने ये भी कहा है कि इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. फिलहाल भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मुंबई में 5 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के एक बार फिर से लौटने की संभावना है. इस दौरान शहर में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. गौरतलब है कि पिछले साल, मुंबई में मानसून की वापसी 12 अक्टूबर के आसपास हुई थी.


ये भी पढ़ें
Mumbai Crime News: मुंबई में फर्जी CBI अधिकारी बनकर बिजनेसमैन से मांग रहे थे पैसे, चार हुए गिरफ्तार

Bandra-Worli Sea Link Accident: मुंबई: बांद्रा वर्ली सी लिंक हादसे में पांच की मौत, तीन की हालत गंभीर, 5 गाड़ियों के उड़े परखच्चे