Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को संक्रमण के 238 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. बड़ी बात यह है कि कल की तुलना में आज नए मामलों की संख्या कम रही. कल कोरोना के 266 केस दर्ज किए गए थे. शहर में पिछले 9 दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या 300 के कम दर्ज हो रही है. जानिए शहर में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अब तक 16 हजार 640 लोगों की मौत
बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 22 हजार 912 हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 640 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 274 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11 लाख एक हजार 455 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,817 है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,015 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,015 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण छह और मरीज़ों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 80,34,261 हो गयी है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1,48,062 हो गयी है. उन्होंने कहा कि रविवार को सामने आए मामले शनिवार के मुकाबले कम हैं, हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
नए मामलों में पुणे में 680, मुंबई में 462, नागपुर में 313, नासिक में 209, कोल्हापुर में 107, अकोला में 85, औरंगाबाद में 81 और लातूर में 78 मामले दर्ज किए गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और पुणे में एक मरीज़ की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,916 मरीज़ ठीक हुए और राज्य में अब तक 78,71,507 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
राज्य में 14,692 एक्टिव केस
महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 14,692 उपचाराधीन मरीज हैं. पुणे में 5,075, मुंबई में 1,817 और नागपुर में 1,476 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.97 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Road Rage: रोड रेज में महिला से मारपीट, अपहरण भी किया, भाई-बहन समेत तीन गिरफ्तार