Coronavirus in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 2087 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. जबकि मुंबई में पिछले दिन 2054 केस दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि लगातार पांचवें दिन शहर में दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


अब तक 19 हजार 583 लोगों की मौत


बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में अब तक कोविड-19 के सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 94 हजार 644 हो गई है. नगर निकाय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत दर्ज की गई और अब तक यहां 19 हजार 583 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है. बीएमसी के मुताबिक शहर में गत 24 घंटै के दौरान 1802 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अबतक 10 लाख 61 हजार 164 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीएमसी के मुताबिक इस समय मुंबई में 13 हजार 897 मरीज उपचाराधीन मरीज हैं. 


95 मरीजों को पड़ी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत 


नए मामलों में से 95 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 11 को ऑक्सीजन दी गई. वर्तमान में शहर में 13 हजार 897 सक्रिय मरीज हैं और उनमें से 652 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रविवार को संक्रमण के कारण मरने वाली मरीज 50 साल की महिला थी.


महाराष्ट्र में कोरोना के 4004 नए मामले


वहीं, पूरे महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,004 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले मुंबई के हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 79,35,749 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,47,886 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले संक्रमण के 3,883 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 23,746 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 77,64,117 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में रविवार को हुई सीजन की पहली भारी बारिश, आज भी जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या है अपडेट? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट