Mumbai Rain:  मुंबई शहर के लिए जुलाई का महीना भारी बारिश वाला रहा. जुलाई के शुरुआती 15 दिन तो लगातार झमाझम पानी बरसा जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं आईएमडी सांताक्रूज वेधशाला के मुताबिक जुलाई महीने में 1,244 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, यह एक दशक में चौथी सबसे अधिक जुलाई की बारिश है.

पिछले 10 सालों में कब 1,244 मिमी से ज्याजा जुलाई में बारिश दर्ज की गई

  • 2020 की जुलाई में 1,502.6 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज
  • 2019 में जुलाई में 1,464.8 मिमी मिमी बारिश दर्ज
  • 2014 में जुलाई में 1,468.5 मिमी बारिश दर्ज की गई

इस साल जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गईमानसून के चार महीनों में, मुंबई के लिए जुलाई सबसे ज्यादा बारिश वाला माना जाता है. महीने के लिए औसत वर्षा 919 मिमी है, जो इस साल महीने के पहले 12 दिनों में ही पार कर गई थी, क्योंकि महीने की शुरुआत से ही जमकर बारिश हुई थी. इस साल जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. हालांकि लेकिन पिछले कुछ दिनों में चार ड्राई डे भी रहे. ड्राई डे का मतलब तब होता है जब आईएमडी वेधशाला द्वारा 24 घंटे की अवधि में दर्ज की गई वर्षा 2.5 मिमी से कम हो.

मुंबई सहित इन जगहों पर 4 अगस्त तक बारिश की संभावनाबता दें कि आईएमडी के क्लासिफिकेशन के मुताबिक  हल्की बारिश 2.5 मिमी से ऊपर हैमानी जाती है आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के कुछ हिस्सों के लिए 4 अगस्त तक के अपने पांच दिनों के पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

ये भी पढ़ें

Mumbai News: मुंबई के गड्ढे भरने के लिए BMC कर रही नई टेक्निक का इस्तेमाल, जानिए कितने करोड़ रुपये खर्च करने का है प्लान

LPG Price Today: देश में LPG सिलेंडर के दाम हुए कम, जानिए-मुंबई शहर में कितना सस्ता हो गया है कमर्शियल गैस सिलेंडर