Mumbai News: शुक्रवार की देर रात मुंबई (Mumbai) शहर में 26/11 जैसे हमले की चेतावनी वाले धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. एहतियातन मुंबई पुलिस ने शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) और कुछ अन्य पर्यटन स्थलों को बंद करते हुए शहर, समुद्र तट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी.

गेटवे ऑफ इंडिया को विजिटर्स के लिए किया गया बंदवैसे गुरुवार को रायगढ़ तट पर हथियारों के साथ एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद पहले से ही मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर भर में पुलिस की तैनाती बढ़ाते हुए शनिवार शाम 7 बजे के बाद गेटवे ऑफ इंडिया को भी विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "नाव मिलने के बाद हमने गेटवे ऑफ इंडिया सहित तमाम टूरिस्ट प्लेसों पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं. वहीं 26/11 जैसे हमले की धमकी के बाद गेटवे ऑफ इंडिया और अन्य पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है."

मुंबई पुलिस सहित तमाम जांच टीमें अलर्ट परवहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और आतंकवाद निरोधी दस्ते सहित सभी पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और राज्य रिजर्व पुलिस बल जैसे अतिरिक्त बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

चप्पे-चप्पे की हो रही निगरानीअधिकारी ने कहा कि,“सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, ” वहीं पुलिस ने कहा कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों को खतरों के बारे में सूचित कर दिया गया है, इसके अलावा, रेलवे पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है जबकि स्टेशनों पर तैनाती बढ़ा दी गई है.

शुक्रवार की रात 26/11 जैसे हमले की धमकी भरा मैसेज मिला थाबता दे कि शुक्रवार की रात करीब 11.35 बजे, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर को उसके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज मिला था जिसमें दावा किया गया था कि 2008 के 26/11 के हमलों की यादों को ताजा करने के लिए शहर में जल्द ही एक हमले को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मैसेज में चेतावनी दी गई है कि हमला कुछ लोगों द्वारा किया जाएगा और महानगर को उड़ाने की तैयारी की जा रही है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?वहीं मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने कहा, 'शुक्रवार रात करीब 11.35 बजे मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के एक फोन नंबर पर आतंक से जुड़े कुछ मैसेज मिले थे. प्रथम दृष्टया यह नंबर पाकिस्तान का लग रहा है. मैसेज में मुंबई के लिए एक आतंकी खतरे का जिक्र है. मैसेज में मेंशन कुछ नंबरों की जांच की जा रही है.” उन्होंन आगे कहा कि, “मुंबई पुलिस, उसकी अपराध शाखा और महाराष्ट्र एटीएस सहित सभी एजेंसियां ​​​​मामले की जांच कर रही हैं. हम इन चैट में नंबरों की पुष्टि कर रहे हैं.' फांसलकर ने आगे कहा, 'हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि मुंबई पुलिस ऐसी किसी भी कॉल को हल्के में नहीं लेती है.'

ये भी पढ़ें

Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, चेक करें आज महानगर में क्या है तेल का ताजा भाव?

Navi Mumbai Crime News: पैसेंजर बनकर ऑटो में सवार हुए बदमाशों ने ड्राइवर से की लूट, सोने की चेन और 15 हजार लेकर हुए फरार