Mumbai Covid-19 Update:मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है. गौरतलब है कि पिछले 5 दिन से लगातार शहर में 400 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में भी मुंबई महानगर में कोविड-19 के 407 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है.

मुंबई का TPR कितना है?गौरतलब है कि मुंबई में बीते 24 घंटे में 6,729 सैंपल्स का टेस्ट किया गया था इनमें से 407 मरीज कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ मुंबई का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत तक पहुंच गया है. बता दें कि बीते दिन आए 407 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 23 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिनमें से 1 मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं मुंबई में कोविड टैली अब बढ़कर 11 लाख 27 हजार 954 हो गई है.

मुंबई मे कितने कोरोना एक्टिव मरीज हैं?वर्तमान में, मुंबई में 2 हजार 977 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 260 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 13 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं बीते 24 घंटे में अन्य बीमारियों से पीड़ित एक 75 वर्षीय मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद शहर में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या अब 19 हजार 660 हो गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में शहर में  163 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 5 हजार 317 हो गई है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले आएवहीं महाराष्ट्र राज्य में बीते 24 घंटों में 1,005 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 80 लाख 60 हजार 737 हो गई है. राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटे में कम से कम 1,044 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या 79 लाख 626 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हुई है. इनमें मुंबई में एक के अलावा, रायगढ़, पनवेल और बीड में एक-एक मौत हुई है.

ये भी पढ़ें

Mumba Rain Update 9 August: मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही है भारी बारिश, कई इलाकों में हुआ जलभराव, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट' Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत जारी, यहां चेक करें आज कितने बदले तेल के रेट?