Mumbai News: मुंबई के ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए कॉन्ट्रेक्ट देने की बोलियां कुछ दिनों में ओपन की जाएंगी. ये जानकारी सेंट्रल रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने दी है.अधिकारी ने कहा इससे पहले, एक रिक्वेस्ट के लिए कोटेशन (आरएफक्यू) जारी किया गया था जिसमें नौ बोलीदाताओं ने क्वालीफाई किया था. अधिकारी ने कहा, इसके बाद प्रस्तावों के लिए अनुरोध जारी किए गए थे. हालांकि, टेंडर प्रक्रिया में कुछ बदलावों ने अन्य बोलीदाताओं के लिए भी इसमें में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त किया है. वहीं बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुंबई के सीएसएमटी सहित तीन प्रमुख स्टेशनों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के पुनर्विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी.


किस मॉडल पर किया जाएगा CSMT रीडेवलपमेंट
बता दें कि सीएसएमटी का रीडेवलेपमेंट रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा पिछले डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) मॉडल के विपरीत एक हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल पर किया जाएगा.  पहले भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आरएसडीसी) द्वारा पुनर्विकास किया जाना था, लेकिन अब आरएलडीए को प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन अथॉरिटी बना दिया गया है.गौरतलब है कि सीएसएमटी देश के सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां रोज लगभग 16 लाख यात्री आते हैं.



CSMT के रीडेवलपमेंट प्लान में क्या है शामिल
इंडियन एक्सप्रेस मे छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्लान में एक विशाल रूफटॉप प्लाजा शामिल है जिसमें खुदरा, कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं के लिए सभी यात्री सुविधाएं होंगी. साथ ही फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने के लिए जगह, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए जगह आदि की भी व्यवस्था की जाएगी.बता दें कि पुनर्विकास योजना में रेलवे स्टेशन को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए विभिन्न तरीकों के एकीकरण की परिकल्पना की गई है। इसमें आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों का सेग्रीगेशन,  विकलांगों के लिए 'दिव्यांग' अनुकूल स्टेशन, यात्रियों के लिए बेहतर स्तर की सेवाएं, एक ऊर्जा-कुशल इमारत और हेरिटेज साइट का रिस्टोरेशन शामिल होगा.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर लगा बैन, मुंबई पुलिस ने धारा 144 लागू की


Navratri 2022: मुंबई में नवरात्रि उत्सव पर अब 1 अक्टूबर की आधी रात तक बजा सकते हैं लाउडस्पीकर, सीएम शिंदे ने की बड़ी घोषणा