Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 87 साल के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का शव शहर के नावघर इलाके में नाले से मिला है. पुलिस ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त सहायक निरीक्षक शिवदास कुमावत अपने परिवार के साथ मुलुंड के एमएचएडीए कालोनी में रहते थे और उनका शव रविवार की दोपहर में मिला.

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की चली गई थी याददाश्त

उन्होंने बताया, ‘‘उनकी यादाश्त चली गयी थी और वह कई दिनों से लापता थे, जिसे लेकर शिकायत दर्ज करायी गई थी. रविवार की दोपहर सफाईकर्मियों ने नाले में उनका शव पड़ा हुआ देखा. दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.’’

मृतक पुलिसकर्मी का बेटा भी पुलिस में

अधिकारी ने बताया कि उनके शव पर कोई निशान नहीं है और ऐसा लगता है कि नाले में गिरने से उनकी मौत हुई है. बता दें कि 87 साल के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का पुत्र भी पुलिस में हैं और नेहरू नगर थाने में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें-

Corona in Mumbai: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1310 नए केस दर्ज, 15 जून के बाद पहली बार दो हजार से कम मामले सामने आए

Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में आज सोने के दाम हुए कम, चांदी की कीमत स्थिर, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Mumbai Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं के मामले में मुंबई शहर अव्वल, 2021 में रोड एक्सीडेंट में 11 फीसदी का इजाफा