Kolkata UG Admission 2022: कक्षा 12 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इसी के साथ कोलकाता महानगर के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. गौरतलब है कि इस साल अंडर ग्रेजुएट लेवल पर स्टडी के लिए स्टूडेंट्स की फर्स्ट च्वाइस इंग्लिश, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फिजिक्स, ज्योग्रॉफी, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र जैसे सब्जेक्ट्स बने हुए हैं. इनके साथ ही मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिक्स और माइक्रोबायोलॉजी भी कोलकाता के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट्स के टॉप सब्जेक्ट्स की लिस्ट में हैं.

एडमिशन की संख्या में भी आया उछालवहीं सीबीएसई और आईएससी के बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद शहर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एडमिशन की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा. है. हालांकिकॉलेजों ने यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए 18 जुलाई से आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया था, लेकिन केवल वे ही आवेदन कर सकते थे जिन्होंने राज्य बोर्ड की परीक्षा पास की थी, क्योंकि सीबीएसई और आईएससी ने क्रमशः शुक्रवार और रविवार को परिणाम प्रकाशित किए हैं.

सेंट जेवियर्स कॉलेज को 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैंगौरतलब है कि सेंट जेवियर्स कॉलेज में छात्रों की टॉप च्वाइस इंग्लिश, कॉमर्स, मैथ्स, सोशियोलॉजी और मास कम्यूनिकेशन है. वहीं सीबीएसई और आईएससी के 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद कॉलेज को 3,000 से ज्यादा एप्लिकेशन प्राप्त हुए हैं. प्रिंसिपल फादर डोमिनिक सैवियो ने कहा: "हम सीबीएसई और आईएससी परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे और शनिवार और सोमवार के बीच अंतर 3,000 आवेदनों का है. 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं."

सेंट जेवियर्स कॉलेज में 5 अगस्त तक एप्लिकेशन फॉर्म जमा करा सकते हैंटीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट जेवियर्स कॉलेज ने 5 अगस्त को एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट घोषित कर दी है. बैचलर इन मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त को है और पहली मेरिट सूची 23 अगस्त को पब्लिश की जाएगी.

इन कॉलेजों में भी आ रहे काफी संख्या में आवेदनवहीं मौलाना आजाद कॉलेज में अर्थशास्त्र, उर्दू, अंग्रेजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान और गणित के लिए आवेदन आ रहे हैं. जबकि स्कॉटिश चर्च कॉलेज को पिछले शनिवार तक 11,000 आवेदन प्राप्त हुए थे, दो दिनों के भीतर 4,000 और आवेदन प्राप्त हुए, सोमवार दोपहर तक कुल 15,277 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने एडमिशन टेस्ट की तारीखें घोषित कीवहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी की साइंस फैकल्टी ने फिजिक्स कैमिस्ट्री गणित और भूगोल के लिए अस्थायी प्रवेश परीक्षा की तारीखें दी हैं. भूवैज्ञानिक विज्ञान के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. बता दें कि फिजिक्स (सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे) और केमिस्ट्री (2.30-4.30) की परीक्षा 12 अगस्त को, गणित (11 बजे से दोपहर 1 बजे तक) और भूगोल की परीक्षाएं 13 अगस्त को (2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होंगी. वहीं विज्ञान और कला दोनों फैकल्टी ने नोटिस जारी किया है कि एडमिशन फीस 7 अगस्त से पहले जमा करें।

ये भी पढ़ें

Kolkata Petrol-Diesel Price: कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें Fuel के लेटेस्ट रेट

SSC Scam: ईडी को संदेह- अर्पिता मुखर्जी के आवास से बरामद संपत्ति वास्तविक भंडार का एक छोटा सा हिस्सा