Kolkata Sealdah Metro: कोलकातावासियों के लिए गुरुवार का दिन काफी खुशी और उत्साह वाला था. दरअसल कल से सियालदह मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो गया है. सियालदह से रवाना हुई पहली मेट्रो ट्रेन में 175 यात्रियों ने सफर किया. वहीं अधिकारियों ने कहा कि, “गुरुवार को मेट्रो के नक्शे में 2.33 किमी की दूरी जोड़ी गई है. यह हजारों यात्रियों को साल्ट लेक और न्यू टाउन क्षेत्रों में आराम से और बहुत तेजी से अपने गंतव्यों तक पहुंचने में मदद करेगा.”

सेक्टर वी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लगी लंबी कतारें

रोज सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ कई अन्य लोग नए स्टेशन पर अपनी पहली सवारी का इंतजार करते नजर आए. गौरतलब है कि सेक्टर वी मेट्रो स्टेशन पर जहां टिकट काउंटरों पर पहले कभी कतारें नहीं देखी गईं थी वहीं गुरुवार की दोपहर में लोगों की लंबी लाइन लगी हुई नजर आई. इस दौरान लोगों के चेहरे खुशी और उत्साह देखा गया.

सोमवार को सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया गया था

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरसी) के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था. हालांकि गुरुवार को स्टेशन को आम जनता के लिए खोल दिया गया.

गुरुवार को ग्रीन लाइन पर 31 हजार से ज्यादा यात्रियों ने की सफर

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को ग्रीन लाइन (EW) पर 31 हजार 37 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें सियालदह स्टेशन पर 12 हजार 681 यात्रियों की संख्या दर्ज की गई. गौरतलब है कि पहले 100 यात्रियों का स्टेशन पर मेट्रो अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गुलाब के फूल से स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट, जानिए- आज क्या है तेल के लेटेस्ट रेट

Kolkata News: कोलकाता में घर खरीदारों की संख्या बढ़ी, पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल-जून में बिके 3 हजार से ज्यादा घर