Indore Viral Video: इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर अंगीठी में आग जलाकर हाथ तापते दिख रहा है. वीडियो के मुताबिक दो युवक एक बाइक पर जा रहे हैं. उसमें से पीछे बैठा युवक अंगीठी में आग जला रखा है. ठंड से बचने का यह एक नया तरीका है, लोग सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल अभी भारत में ठंड का मौसम है और ठंड से बचने के लिए लोग न्या न्या तरिका निकाल रहे है. इस बीच वायर वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. जिसने भी इस वीडियो को देखा दंग रह गया.

इस वायरल वीडियो को एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अभी तक लोखों लोगों ने देख लिया है. ठंड से बचने का ऐसा तरीका लोगों को खूब भा रहा है. यह दौर है सोशल मीडिया का यहां वायरल होने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. लोगों ने इस वीडियो के बारे में खूब लिख रहे हैं. एक यूर्ज ने लिखा, क्या कमाल का टकनीक है ठंड से बचने के लिए. तो एक यूर्ज ने लिखा कि बाइक पर ठंड लगती है यह तकनीक बहुत हिट है.

वायरल वीडियो में क्या हैसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भीड़ भाड़ वाली सड़क पर एक शख्स बाइक पर आग ताप रहा है. एक लड़का बाइक चला रहा है और एक लड़का चलती बाइक पर एक अंगेठी में आग जलाया है और उस आग के जरिय ठंड से बचने का कोशिश कर रहा है. इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया है. उसी में से एक यूर्ज ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. उसको बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शनएक इंस्टाग्राम यूजर्स ने लिखा है कि ठंड से बचने के लिए एक नया तरीका है. ऐसा पहले किसी ने नहीं किया है दूसरने यूर्ज ने लिखा की बाइक पर ऐसा करना अपनी जान को गवाने जैसा है. पेट्रोल के कारण बाइक में आग लग सकती थी और दोनों यूवकों को नुकसान पहुंच सकता था. अगर इतनी ठंड लग रही है तो घर में रहिए. इतनी ठंड में घर से बाहर निकलने की क्या ही जरूरत है. तो एक ने लिखा सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था. ऐसे में कोई घटना भी हो सकता था. इससे सड़क पर हादसे को बढ़ावा देना है.लोगों को ऐसे कामों से बचना चाहिए. लेकिन बहुत से लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो इंदौर का है. जहां एक युवक चलती बाइक पर आग से हाथ ताप रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर करने वाले ने इस वीडियो का कैप्शन में लिखा है इंदौरिया टैलेंट.

बता दें कि भारत में इस समय ठंड से ठिठुर रहा है. इस ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. हालांकि अब यहां कोहरे से काफी राहत मिली है. दिसंबर की शुरुआत में जो ठंड का लेवल कम माना जा रहा था. जनवरी आते आते वह परवान चढ़ गया है. इस ठंड से बचने के लिए एक युवक ने बाइक पे आग से हाथ तापने का वीडियो खूब देखा जा रहा है. भारत में ज्यादा ठंड पड़ने का कारण है बर्फबारी . दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी इसका सबसे बड़ा कारण है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फ गिर रही है. 

ये भी पढ़ें: Most Haunted Place in Chandigarh: चंडीगढ़ की इन भूतिया जगहों पर जाने से कांपता है हर इंसान, नाम से ही डर जाते हैं टूरिस्ट